जगन्नाथ यात्रा को लेकर बैठक संपन्न, प्रशासन की अनुमति मिलेगी तो निकलेगी जगन्नाथ यात्रा
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय श्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर नीम चौक में मंगलवार को मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी श्री 1008 वेंकटेश आचार्य जी महाराज की पावन निश्रा में मंदिर भक्त मंडल व जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 26 जून को रथ यात्रा आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई। मंदिर भक्त मंडल के राधेश्याम माहेश्वरी ने बैठक में बताया कि प्रशासन के द्वारा अभी तक रथ यात्रा आयोजन के लिए अनुमति नहीं ली गई है एवं रथयात्रा आयोजन उत्सव के दौरान मंदिर में होने वाली धार्मिक गतिविधियों पर भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उपस्थित भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर शाह ने कहा कि पुलिस प्रशासन से मंदिर भक्त मंडल का एक दल बुधवार को मिलने जाएगा और रथ यात्रा आयोजन के लिए अनुमति की मांग करेगा यदि पुलिस प्रशासन के द्वारा नियमों व शर्तों के तहत अनुमति दी जाती है तो उस अनुसार रथ यात्रा का आयोजन करना चाहिए। इस पर सभी ने सहमति दी। स्वामी वैंकटेशाचार्य जी ने कहा कि यदि अनुमति नहीं मिलती है तो मंदिर परिसर में ही रथयात्रा आयोजन के सभी कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे। बैठक में भक्त मंडल के प्रमुख सदस्य आदि उपस्थित थे।
Tags
alirajpur