प्रधानमंत्री जी का जनता के नाम पत्र के पर्चो का वितरण कार्यक्रम
कल्याणपुरा (अली असगर) - भाजपा मंडल कल्याणपुरा के कल्याणपुरा नगर में मंगलवार शाम 4 बजे पुराना बस स्टैंड से भाजपा के मोदीजी के 2.0 का पहला साल व उनके ऐतिहासिक निर्णय तथा माननीय प्रधानमंत्री जी का जनता के नाम पत्र के पर्चो का वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य रूप से देवेन्द्र जी योगी भोपाल मंडल प्रभारी ओपी जी राय मंडल अध्यक्ष सुरेश जी चौहान, मंडल महामंत्री प्रकाश जी राठौर, उक्त कार्यक्रम के मंडल प्रभारी भरतसिंह जी राठौर,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष खुमान जी बेहरा,वरिष्ठ भाजपा नेता पल्लुसिंह जी चौहान, सौरभ जी , प्रकाश जी चौहान ,खिमाजी चौहान , हरीश जी , पप्पू जी निनामा,केलाश जी परमार, ,सरपंच लवनिश जी वसुनिया, जनपद सदस्य गोपाल जी निनामा, धीरज जी बुंदेला,दिनेश जी बारिया,बाबू जी निनामा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
jhabua