80 साल के वृद्ध ने 10 दिन में कोरोना को दी मात अभी दूसरे वार्ड में किया भर्ती | 80 saal ke vradh ne 10 din main corona ko di maat abhi dusre ward main kiya bharti

80 साल के वृद्ध ने 10 दिन में कोरोना को दी मात अभी दूसरे वार्ड में किया भर्ती

बिजली बनाने प्लांट को नहीं मिल रहा कचरा शहर में लग रहा ढेर 

किसी विधानसभा में घटे तो कहीं बढ़ गए मतदाता

सेना के जवान से विदेशी मुद्रा में निवेश के नाम पर 14 ,70 लाख ठगे 

घर में घुसकर आधी रात को महिलाओं को पीटा


जबलपुर (संतोष जैन) - नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में उपचार करा रहे गंभीर मरीजों की रिकवरी  में  तेजी आई है संक्रमित लोगों ने शुक्रवार को कोरोना को मात दे दी इसमें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के kovid वार्ड में भर्ती एक 80 साल के वृद्ध ने 10 दिन में ही कोरोना से जंग जीत  ली निमोनिया से पीड़ित हाई रिस्क मरीज के विपरीत टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वृद्ध को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था डॉक्टरों की लगातार निगरानी और विशेषज्ञों की मेहनत से ही जल्द स्वस्थ हो गया मरीज को अन्य संक्रमण के कारण जिला अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है हनुमान ताल और पाटन में फिर मिले कोरोना पॉजिटिव जबलपुर में 2 नए मामले पाटन और हनुमान ताल क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए इसमें एक पुरुष और एक महिला है यह दोनों पूर्व शंकर मित्रों के परिजन है पाटन के बाजार वार्ड निवासी 50 वर्षीय पुरुष के माता-पिता भाई-बहन परिवार के अन्य सदस्य पूर्व में संक्रमित हो चुके हैं जिले में कोरोना संक्रमित 382 हो गए हैं 

बिजली बनाने प्लांट को नहीं मिल रहा कचरा शहर में लग रहा है ढेर 

वेस्ट टो एनर्जी प्लांट  करौंदा में कचरे की कमी पड़ रही है और शहर में कचरे का ढेर लग रहा है रिहायशी इलाकों से लेकर नर्मदा तट कचरे से पटे हैं सफाई व्यवस्था बे पटरी हो रही है स्वच्छता रैंकिंग से लेकर स्मार्ट सिटी के नाम पर होने वाले ज्यादातर सर्वेक्षण में लगातार तेजी  रहने के बावजूद नगर निगम प्रशासन कोई सबक नहीं रहा है सर्वेक्षण के पहले सक्रिय होता है नगर निगम का अमला हड़ताल स्वच्छता सर्वेक्षण का समय करीब आने पर निगम प्रशासन फील्ड  पर सक्रिय होता है 

किसी विधानसभा में घटे तो कहीं बढ़ गए मतदाता


  नगरी चुनाव को लेकर मतदाता सूची अपडेट नगरी निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक  कार्यक्रम तेज कर दिया गया है इसके तहत स्थानीय निर्वाचन कार्यालय की ओर से फोटो रहित और फोटोयुक्त मतदाता सूची भी तैयार कर ली गई है इस पर 1 जुलाई से 9 जुलाई तक दावे आपत्ति भी मांगी गई है

  सेना के जबान से विदेशी मुद्रा में निवेश के नाम पर 14 ,70 लाख रुपए ठगे

  सेना में पदस्थ जवान से विदेशी मुद्रा में निवेश कर भारी मुनाफे का लालच देकर जालसाज ने 14 ,70 रुपए ठग लिए जीआरपी में पदस्थ इस जवान ने निवेश के लिए बैंक और दोस्तों से उधार लिए थे  शिकायत पर एसपी  ने कैंट पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं

 घर में घुसकर आधी रात को महिलाओं को पीटा

 मदन महल थाना अंतर्गत केवट मोहल्ला शुक्ला नगर में गुरुवार आधी रात 3:00 दुपहिया वाहनों से पहुंचे चार बदमाशों ने एक के घर में घुसकर परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की चारों बदमाश तलवार चाकू से लैस थे पुलिस के अनुसार ग्यारसी बाई ने शिकायत दर्ज कराई कि बुधवार को उसके भतीजे प्रियांशु के वटवा छोटू के झगड़ा हुआ था इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी इसी रंजिश को लेकर गुरुवार रात 12:00 बजे स्कूटी बाइक से आकाश केवट अंशुल पहुंचे घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News