हारोडे पेट्रोलपंप पर हुआ भाजपा जनप्रतिनिधियो का स्वागत
आमला (रोहित दुबे) - हारोडे इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर सांसद और विधायक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष एवम खंडेलवाल जी का भव्य स्वागत हुआ जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के सांसद दुर्गादास डी डी उइके,आमला विधायक डॉ योगेश पंडागरे,भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के आज आमला आगमन पर हारोडे इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प हसलपुर बोडखी में भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर भाजपा नेता और पेट्रोल पंप संचालक प्रमोद हारोडे ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा सभी को मास्क देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमोद हारोडे,मनोज विश्वकर्मा,नरेंद्र गढेकर,जयंत गोहे आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad