चतुर्थ चरण नहर के संबंध में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में ग्रामीण किसान 12 से 15 गांव से उपस्थित हुए | Chaurth charan nahar ke sambandh main bhartiya kisan sangh

चतुर्थ चरण नहर के संबंध में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में ग्रामीण किसान 12 से 15 गांव से उपस्थित हुए

चतुर्थ चरण नहर के संबंध में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में ग्रामीण किसान 12 से 15 गांव से उपस्थित हुए

मनावर  (पवन प्रजापत) - भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में चतुर्थ चरण नहर के संबंध में विश्राम गृह में लगभग 100 किसान 12 से 15 गांव से उपस्थित थे।और एसडीएम  दिव्या जी पटेल तहसीलदार  सी. एस.धारवे एवं नायब तहसीलदार मैडम और एनवीडी के कार्यपालन यंत्री आरपीके से मौखिक चर्चा करी है ।और चेतावनी दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया हैं   4/6/2020  को पानी देंगे पिछले 12 व 13 महा से कई बार आवेदन और निवेदन दोनों पार्टी के नेताओं से हम कर चुके हैं ।  एसडीएम व तहसीलदार से भी कई बार  मौखिक चर्चा लिखित में ज्ञापन भी दिया है। आश्वासन पर आश्वासन देने के बावजूद भी  आज दिनांक तक पानी नहीं दिया जा रहा है। किसानों को इसीलिए भारतीय किसान संघ ने अभी तय किया है। कि अबकी बार आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और चेतावनी दी गई है । आने वाली तारीख को अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। एनवीडी विभाग के प्रांगण में आज इसी चर्चा में भारतीय किसान संघ से श्री दयाराम जी पाटीदार प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपाल जी बर्फा जिला अध्यक्ष कैलाश जी पटेल तहसील अध्यक्ष श्री प्रकाश जी सिंगारे कमल जी चोयल, नाहर सिंह बुंदेला ,दयाराम जी चोयल राजकमल मुकाती ,रमेश संतरा रूप सिंह पटेल, बद्री भाई बोरली आदि ग्रामीण किसान उपस्थित थे। और आगामी तारीख तक पानी नहीं आता है। तो निश्चित रूप से धरना तो देंगे देंगे और भूख हड़ताल में भी बैठने वाले हम देखते किसमें कितना दम है। जय हिंद जय भारत

Post a Comment

Previous Post Next Post