गुजरात के आदिवासियों की जबरन भूमि अधिग्रहीत किए जाने को लेकर जयस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन | Gujarat ke adivasiyo ki jabran hhumi adhigrahit kiye jane ko lekar jayas

गुजरात के आदिवासियों की जबरन भूमि अधिग्रहीत किए जाने को लेकर जयस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

गुजरात के आदिवासियों की जबरन भूमि अधिग्रहीत किए जाने को लेकर जयस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - देश में चारों ओर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है,और एक तरफ गुजरात के केवडिया में डिजिटल इंडिया के लिए आदिवासियों की जमीन जबर असंवैधानिक रूप से अधिग्रहित की जा रही है।जिसको लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) इकाई अलीराजपुर ने केवडिया गुजरात मे अनुसूचित क्षेत्रों में जबरन ओर बिना ग्राम सभा की अनुमति के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम पर असंवैधानिक कानून स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवलोपमेन्ट एन्ड टूरिज्म गवर्नेस 2019 के नाम पर आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण तथा असंवैधानिक कानून के दुवारा अनुसूचित क्षेत्रों में असंवैधानिक गुजरात पुलिस एक्ट 1951 तथा सीआरपीसी 1898 के अधीन असंवैधानिक पुलिस कार्यवाही, भूमि अधिग्रहण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  विजय कुमार मण्डलोई को जयस के राज्य प्रभारी मुकेश रावत, जयस जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान, उपाध्यक्ष अरविंद कनेश, सक्रिय कार्यकर्ता सालम सोलंकी, केरम जमरा एवं आदिवासी छात्र संघ मुकेश गाड़रिया, अजमेरसिंह भिंडे, मुकेश रावत आदि ने ज्ञापन सौंप कर तत्काल काल रोक लगाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments