बिजली कटौती एवं आंख मिचोली को लेकर जिला कांग्रेस बिजली अधिकारियो को पुष्प भेटकर करेगी सम्मान-महेश पटेल | Bijli katoti evam ankh micholi ko lekar jila congress bijli adhikariyon

बिजली कटौती एवं आंख मिचोली को लेकर जिला कांग्रेस बिजली अधिकारियो को पुष्प भेटकर करेगी सम्मान-महेश पटेल

बिजली कटौती एवं आंख मिचोली को लेकर जिला कांग्रेस बिजली अधिकारियो को पुष्प भेटकर करेगी सम्मान-महेश पटेल

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जब से प्रदेश मे भाजपा की सरकार बेठी है तब से जिला मुख्यालय सहित आसपास के अंचलो मे बिजली की बेतहाशा कटोती की जा रही है। जबकि कमलनाथजी की सरकार के रहते हुए प्रदेशभर मे निरंतर बिजली सप्लाई होती रही है। मुख्यमंत्री शिव के राज मे आमजनता बिजली कटोती ओर आंख मिचोली से परेशान हो गई है। इस गंभीर मामले को लेकर जिला कांगेस कमेटी ने बिजली अधिकारी-कर्मचारियो को पुष्प भेटकर उनका सम्मान करने का फेसला लिया है। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी। श्री पटेल ने बताया कि बिजली विभाग के जिम्मेदारो की उदासिनता ओर लापरवाही के चलते आमजनता भीषण गर्मी ओर उमस से परेशान हो रही है। वर्तमान मे दिन हो या रात बिजली आंख मिचोली का खेल चल रहा है। कभी मेटनेस कार्य तो कभी तकनिकी खराबी के नाम पर नगर की बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। भाजपा सरकार ओर विभाग के अधिकारियो को जनमानस की कोई चिंता नही है। जहां एक ओर उपभोक्ताओ को हजारो रुपए के भारी भरकम बिजली बिल थमाए जा रहे है वहि दुसरी ओर बिल जमा नही करने पर उनके कनेक्शन काटे जा रहे है। उन्होने बताया की बारिश के पुर्व बिजली विभाग नगर मे मेंटनेस का कार्य पुर्ण कर लिया गया। बावजुद इसके नगर मे बिजली निरंतर रुप से संचालित नही हो रही हे। जिसके चलते आमजनता भीषण गर्मी मे हाल बेहाल हो रही है। अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे है, जनता को बिजली बंद रहने का सवाल पुछने पर उल्टा जवाब देते हे। अधिकारियो की कार्यशेली ओर बिजली कटोती का यही हाल रहा तो जिला कांग्रेस आमजनता ओर किसानो को साथ लेकर सडको पर उतरकर आंदोलन करेंगी। बिजली की बेतहाशा कटोती ओर आंख मिचोली को लेकर आगामी दिनो मे जिला कांगे्रस कमेटी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियो पुष्प भेटकर उनका सम्मान करेंगी। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी। 

Post a Comment

0 Comments