प्रदेश अध्यक्ष का बड़ावदा आगमन पर भव्य स्वागत
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधा वल्लभ शारदा 'दादा' के अल्प प्रवास पर बड़ावदा आगमन पर बड़ावदा इकाई के सदस्यों द्वारा दादा का पुष्पमाला साल से स्वागत किया गया इस अवसर पर रतलाम से जिला अध्यक्ष राकेश सोनी जिला सचिव पार्श्व जी जावरा से संभागीय उपाध्यक्ष अभय सुराणा संभागीय सदस्यता प्रभारी संजय चौधरी व जावरा तहसील अध्यक्ष युसूफ अली बोहरा के साथ बड़ावदा इकाई के सदस्य श्री प्रदीप जी बाफना श्री चेतन जी राठौड़ श्री मनोज जी जोशी श्री लोकेश जी कुमावत श्री प्रवीण जी व्यास श्री रविराज जी कुमावत श्री चेतन जी जायसवाल श्री नीरज जी राठौर श्री राहुल जी पौराणिक उपस्थित हुए दादा ने कहा कि हमें हमेशा संगठन संगठित होकर संगठन के साथ रहना है संगठन में जो शक्ति होती है वह कहीं नहीं हमारे एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का उद्देश्य सदैव पत्रकारों की हितों की रक्षा करना एवं संगठन में किसी भी पत्रकार को कोई भी समस्या होने पर उसके लिए पूरे संगठन का एकजुट होना सदैव अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा
Tags
ratlam