राकेश धामोड़े भाजपा के मीडिया प्रभारी नियुक्त | Rakesh dhamode bhajpa ke media prabhari niyukt

राकेश धामोड़े भाजपा के मीडिया प्रभारी नियुक्त

राकेश धामोड़े भाजपा के मीडिया प्रभारी नियुक्त

आमला (रोहित दुबे) - भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने जिलाअध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला  व अपने संगठन प्रमुखों की सहमति से नगर के ऊर्जावान युवा पार्षद  राकेश धामोड़े को आमला का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। जिसके बाद राकेश धामोड़े ने  पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेतृव का आभार व्यक्त किया। जिसमें प्रमुख रूप से नरेंद्र गडेकर, रामकिशोर देशमुख,प्रदीप ठाकुर,अशोक नागले,लाजवंती नागले,नीलेश राठौर,नितिन खातरकर,हरि यादव,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने धामोड़े को शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post