अंधेकत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिले के थाना चांदपुर क्षैत्रान्तार्गत ग्राम आगलगोटा पुजारा फलिया में विगत 23 जुन को जुवानसिहं पिता हेमता भिलाला की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या अज्ञात आरोपी द्वारा की गई थी। जिससे क्षैत्र में सनसनी फेल गई थी। थाना चांदपुर पर अपराध क्रमांक 90ध्2020 धारा 302 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी बिट्टु सहगल एवं एसडीओपी धीरज बब्बर के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं धरपकड हेतु थाना प्रभारी चांदपुर उनि ईश्वरसिहं चैहान के नेतत्व में टीम का गठन कर आरोपी की धरपकड के निर्देश दिए गए थे। गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपी मनीष पिता सुरतान निवासी ग्राम आगलगोटा को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण के अनुसंधान में ज्ञात हुआ कि आरोपी मनीष ग्राम आगलगोटा में महिलाओं को स्वांवलम्बी् बनानें हेतु स्वरयं सहायता समूल चलाता था। उक्त स्वसयं सहायता समूल से म्रतक जुवानसिंह की पत्नि सबरीबाई ने 20 हजार रू0 लिए हुवे थे। उक्त् राशि को समूल में निर्धारित समय पर जमा नहीं किये जानें की बात को लेकर आरोपी द्वारा म्रतक को बोला जाता था, जिस पर म्रतक आरोपी को गाली गलौच करता था। घटना दिनांक को भी इसी बात को लेकर दोनों के मध्य कहासूनी हुई थी। आरोपी मनीष द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी को चांदपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्याायालय में पेश किया गया है। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने चांदपुर पुलिस टीम द्धारा किए गए सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कत किए जानें की घोषणा की है।
0 Comments