गोल्ड लोन फर्जीवाड़े में बैंक की इंटरनल जांच रिपोर्ट मांगी | Gold loan farziwade main bank ki internal janch report

गोल्ड लोन फर्जीवाड़े में  बैंक की इंटरनल जांच रिपोर्ट मांगी

ऑनलाइन सूट सिलवाने का ऑर्डर देकर खाते से 1.17 लाख रूपए निकाले

अब होमगार्ड के जवान चलाएंगे शराब दुकानें

मां बहन के साथ मिलकर पत्नी को जिंदा जला दिया


जबलपुर (संतोष जैन) - एसबीआई की विभिन्न शाखाओं में गोल्ड पॉलिश वाले जेवर गिरवी रखकर 1.4 करोड़ रुपए के लोन फर्जीवाड़े में बैंक की भूमिका भी संदेह के दायरे में है उनकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस की ओर से क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक से इंटरनल जांच की रिपोर्ट मांगी गई है बैंक की ओर से अभी 23 लोन लेने वाले खाता धारको और अधिकृत ज्वेलर्स रूपाली के प्रोपराइटर को आरोपी बनाया है लोन की जांच और स्वीकृति करने वाले बैंक कर्मियों का नाम नहीं दिया गया



 ऑनलाइन सूट सिलवाने  का आर्डर देकर खाते से 1 .17 लाख निकाले

  लॉक डाउन में जब लोग काम धंधे बंद होने से परेशान थे तो जालसाज ने इसे ठगी का जरिया बना लिया जालसाज ऑनलाइन सूट सिलवाने का ऑर्डर देकर टेलर के खाते से 1 .17 लाख रुपए निकाल लिए पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल मामले की जांच कर रही है

 अब होमगार्ड के जवान चलाएंगे शराब दुकानें

 जिले की शराब दुकान ही ठेकेदार के नहीं चलाने की स्थिति में आबकारी विभाग ने इन्हें खुद ही संचालित करने की योजना बनाई है इसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है इसमें जिले की सभी 143 देशी एवं विदेशी शराब दुकानों के लिए कर्मचारी मांगे गए हैं इन्हें दुकानों में तैनात किया जाएगा सभी दुकानों के लिए करीब 450 कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी इस काम में होमगार्ड और एक अन्य विभाग के कर्मचारियों का सहयोग लेने की योजना है इससे पहले भी ठेकेदार द्वारा शराब दुकानों का संचालन नहीं करने पर आबकारी विभाग दुकानें चलाता था

 मां बहन के साथ मिलकर पत्नी को जिंदा जला दिया


 भेड़ाघाट थाना अंतर्गत तेवर पिपरिया गांव में लोमहर्षक वारदात सामने आई है मां बहन के साथ मिलकर पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया शनिवार रात हुई इस वारदात के बाद महिला को मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी देर रात मौत हो गई पुलिस ने हत्या के प्रयास को हत्या में तब्दील किया

Post a Comment

Previous Post Next Post