घर घर से एकत्र नहीं हो रहा कचरा सफाई भी अधूरी
कार की टक्कर से दो घायल मारपीट
घाट पर मिली लाश उखरी निवासी की
जहर खाकर दी जान
करंट से महिला की मौत
महिला को परेशान करने वाला दबोचा
जीआईएफ में लंच के बाद मजदूर की मौत
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर की सफाई व्यवस्था का निगम आयुक्त ने शुक्रवार सुबह जायजा लिया उन्होंने विभिन्न वार्डों के में सफाई व्यवस्था देखी निगम आयुक्त अनूप कुमार से उन्हीं क्षेत्रों में भ्रमण किया जिन क्षेत्रों में 1 दिन पहले निरीक्षण करने गए थे कई घरों से कचरा नहीं उठाने और ठीक से सफाई नहीं होने की शिकायत मिली इस दौरान उन्हें रोड के कार्यों को संतोषजनक पाया और नालों की सफाई का कचरा के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए
कार की टक्कर से दो घायल मारपीट
पनागर थाना अंतर्गत गांव के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार MP3 ca03 20 मैं पैदल जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी बताया जा रहा है कि हादसा टायर फटने से कार अनियंत्रित होने से वह कार की टक्कर से घायल हुए युवकों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार में तोड़फोड़ की साथ ही कार चालक व उसके दोस्त की पिटाई की दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया
महिला को परेशान करने वाला दबोचा
जबलपुर शहर निवासी महिला को मोबाइल पर कॉल कर परेशान करने वाले मनचले code red team ने दबोच लिया टीम ने उसके पास से खुखरी जप्त कर आरोपी को पकड़कर थाने ले जाकर सौंप दिया पुलिस ने प्रकरण में छेड़छाड़ व आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया
करंट से महिला की मौत
तिलवारा थाना अंतर्गत भैरव नगर में करंट लगने से 50 वर्ष की महिला कि शुक्रवार दोपहर मौत हो गई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है पुलिस के अनुसार गौरी शंकर कुशवाहा ने बताया कि वे दोपहर में घर पहुंचे तो उनकी पत्नी राजकुमारी नहा रही थी सामान रखकर चले गए दोपहर 2:45 बजे कृष्ण कुमार ने सूचना दी कि राजकुमारी को करंट लग गया है
घाट पर मिली लाश उखरी निवासी की
भेड़ाघाट थाना अंतर्गत सरस्वती घाट पर गुरुवार सुबह मिली लाश पोखरी निवासी सीताराम की थी 70 वर्षीय सीताराम 22 जून को घर से नर्मदा दर्शन की बात कहकर निकले थे 23 जून को बेटे अशोक कुशवाह ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी थाना प्रभारी पूजा पांडे ने बताया कि शुक्रवार को थाने पहुंचे अशोक कुशवाह ने फोटो व कपड़े के आधार पर पिता सीताराम के रूप में की पहचान
जहर खाकर युवक ने दी जान
भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी 23 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था उसे गुरुवार को मेडिकल में भर्ती कराया गया था शुक्रवार सुबह 11:00 बजे उसकी मौत हो गई पुलिस के अनुसार राजेंद्र कुशवाहा को उसके भाई राजू कुशवाहा ने भर्ती कराया था
जीआईएफ में लंच के बाद मजदूर की मौत
ग्रे आयरन फाउंड्री जीआईएफ में शुक्रवार को एक श्रमिक की अचानक मौत होने से हड़कंप मच गया खाना खाते समय अचानक बेहोश हो गया साथी कर्मचारी एंबुलेंस से अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
Tags
jabalpur