गर्भवती और प्रसूता माताओं को निःशुल्‍क परामर्श उपलब्‍ध | Garbhavati or prasuta matao ko nishulk paramarsh uplabdh

गर्भवती और प्रसूता माताओं को निःशुल्‍क परामर्श उपलब्‍ध


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) -  नूरा हेल्‍थ द्वारा कोविड –19 के संदर्भ में मातृ एवं शिशु स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के सुदृढीकरण हेतु एवं अतिरिक्‍त देखभाल हेतु निःशुल्‍क परामर्श सेवाऐं प्रदान की जा रही है। समुदाय में इसकी पहुंच बनाने के लिए आशा एवं आशा सहयोगी को इस प्रक्रिया से जोडा जा रहा है। गर्भावस्‍था में प्रसव पूर्व परामर्श प्राप्‍त करने हेतु फोन नंबर 8047093146  तथा प्रसव पश्‍चात प्रसूता एवं नवजात शिशु की देखभाल हेतु 8047093147 पर संबंधित महिला को मिस्‍ड कॉल करना होगा इस फोन नंबर पर महिला का पंजीकरण होने के उपरांत गर्भवती माताऐं एवं धात्री माताऐं स्‍वयं के तथा शिशु के संबंध में अपनी शंकाओं का निराकरण एवं जानकारी प्राप्‍त कर सकेंगी

Post a Comment

Previous Post Next Post