फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा | Farar inami badmash ko police ne pakda

फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा

फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा

इंदौर (जाहिद मंसूरी) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम क्षेत्र इंदौर द्वारा घोषित ₹2000 का इनामी बदमाश जोकि थाना क्षेत्र का कुख्यात गुंडा इम्तियाज पिता मोहम्मद अनवर उर्फ़ अकबर उम्र 48 साल निवासी 77 कबूतरखाना इंदौर का काफी समय से अपराध क्रमांक 19 बटा 20 एवं अपराध क्रमांक 80 बटा 20 धारा 452 294 323 506 भादवी में फरार चल रहा था जिसे श्रीमान सीएसपी महोदय के  मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी महोदय के निर्देशन में टीम गठित की जा कर उक्त बदमाश को आज दिनांक 26 जून 2020 को धर दबोचा टीम में  सहायक उपनिरीक्षक पीएस मेघवाल प्रधान आरक्षक पदम सिंह प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह एवं आरक्षक चरण सिंह के भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments