धार्मिक भावना भड़काने वाले न्यूज़ एंकर के खिलाफ कार्यवाही हेतु सौपा ज्ञापन
सौंसर (प्रवीण ठवरे) - धार्मिक भावना भड़काने वाले न्यूज़ टीवी एंकर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को तहसीलदार डॉ अजय भुषण शुक्ला के समक्ष ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सौपते हुये एसएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अल्प संख्यक प्रकोष्ट जुबेर अली ने बताया की मुस्लिम धर्मगुरू प्रसिद्ध अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह के बारे में न्यूज़ 18 के एंकर अभीष देवगन के द्वारा अपशब्द बोलकर धार्मिक भावना भड़काने का कृत्य किया है। अपशब्द से मुस्लिम वर्ग की भावनाए आहट हुई है। संबंधित न्यूज़ एंकर द्वारा दो समुदायों में विवाद उत्पन्न करने का कार्य हुआ है। ज्ञापन के माध्यम से उक्त न्यूज़ चेनल को बंद करने एवं उचित कार्यवाही की मांग रखी गई। सैयद जुबेर अली, हासीम अली, तौहिद खान, नदिम खान, मोनू खान आदी मौजूद थे।
Tags
chhindwada
