रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नगर निगम को सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु मास्क प्रदान किये गये
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिये मुँह पर मास्क या फेस कवर जो बेहद ज़रूरी है।
फील्ड में निरंतर कार्य कर रहे हमारे कोरोना वारियर्स जैसे सफाई कर्मियों, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों ,आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि की संक्रमण से सुरक्षा बहुत ज़रूरी है।
अतः महामारी की इस लड़ाई में सहयोग के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नगर निगम के स्टॉफ, कर्मचारियों और सफाई कर्मियों के लिए मास्क वितरित किये गए।
रेडक्रॉस सोसायटी बुरहानपुर के कलेक्टर व अध्यक्ष एवं चेयरमैन के निर्देशन मे प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. मनोज अग्रवाल द्वारा नगर निगम आयुक्त बी डी भूमरकर को मास्क/फेसकवर दिये गये। ताकि इस कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए हमारे सफाई कर्मी जो निरंतर कार्य में लगे हैं उनके द्वारा इसका उपयोग किया जा सके।
Tags
burhanpur
