देवर करता था बलात्कार शिकायत पर पति ने दिया तलाक ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज
जिले को एक निरीक्षक मिला
सिंगल विंडो से प्लाट धारियों को एनओसी देगा जेडीए
जबलपुर (संतोष जैन) - पति की गैरमौजूदगी में देवर महिला के साथ बलात्कार करता रहा पति के लौटने पर महिला ने बताया तो उल्टा उसे ही चुप करा दिया महिला ने शिकायत की उनके डांटने पर दोनों भाइयों की प्रताड़ना और बढ़ गई फरवरी में महिला को तीन तलाक बोलकर आरोपी ने घर से निकाल दिया महिला ने मामले में एसपी से शिकायत की है ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज शहर के एक थाने में महिला ने ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत में बताया कि 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी शादी के बाद से ही ससुर की नियत खराब हो गई उस दिन पहले उसने उसका हाथ भी पकड़ा था
जिले को एक निरीक्षक मिला
गृह विभाग ने गुरुवार को 22 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया इस फेरबदल में सागर में पदस्थ निरीक्षक अरविंद चौबे को जबलपुर ट्रांसफर किया गया वहीं जीआरपी मनजीत सिंह अब भोपाल में सेवा देंगे
सिंगल विंडो से प्लाट धारियों को एनओसी देगा जेडीए
प्लाट भूखंड धारी जिनकी लीज की अवधि समाप्त हो गई है जीडीए ने ऐसे सभी लोगों को एनओसी जारी करने के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था की है जेडीए के राजेंद्र राय ने स्पष्ट किया है कि सिंगल विंडो से प्लाट धारी एनओसी प्राप्त कर नगर निगम से नक्शा स्वीकृत कराकर निर्माण करें आवंटन के 5 साल की समय अवधि पूरी होने प्लाट पर निर्माण नहीं होता है तो ₹100 प्रति वर्ग मीटर की दर से समय वृद्धि राशि वसूली जाएगी 1 साल में नवीनीकरण नहीं कराता तू समय वृद्धि राशि वसूली जाएगी
Tags
jabalpur
