पुलिस अभिरक्षा में मौत पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान मांगी विस्तृत रिपोर्ट
चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बीमारी से परेशान होकर युवक फंदे से झूला
चेक पोस्ट की ड्यूटी से मुक्त हुए शिक्षक
राशन दुकानदार के सिर पर हथौड़ी से वार
सहकारी समितियों में नहीं मिल रही खाद किसान परेशान
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अभिरक्षा में कथित तौर पर खुद की कनपटी पर पिस्टल से फायर करने वाले शुभम बागरी 25 की मौत के मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर एसपी से विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है उधर शुभम के परिजन ने हनुमान ताल थाने में शिकायत देकर हत्या का आरोप लगाया है मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य सरबजीत सिंह ने प्रतिवेदन में घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बिंदुवार जानकारी मांगी है इसमें बताया गया है कि गिरफ्तारी के समय तलाशी में जब चाबी मोबाइल आदि पुलिस ने जप्त किया था तो पिस्टल कैसे छूट गई इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी है
चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
भेड़ाघाट थाना अंतर्गत मजीठा में एमपीईबी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया पुलिस के अनुसार बाइक सवार की पहचान मजीठा निवासी सुनील ठाकुर के रूप में हुई वह गांव में 1 किलोमीटर दूर नर्सरी में काम करता था बीमारी से परेशान होकर युवक फंदे से झूला मदन महल थाना अंतर्गत अमन पुर निवासी 28 वर्षीय युवक घर में बनने में रस्सी का फंदा लगाकर झूल गया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया पुलिस के अनुसार कमलेश बेलदारी करता था वह बुधवार शाम काम से लौटा था रात में 11:00 बजे के लगभग व सोने चला गया था सुबह बड़े भाई राकेश को ने आवाज दी तो दरवाजा नहीं खुला दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचा तो कमरे में फंदे से उसका शव लटका था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है
चेक पोस्ट की ड्यूटी से मुक्त हुए शिक्षक
बरेला मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जबलपुर तहसीलदार राकेश चौरसिया से मिला प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार को बताया कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी चेक पोस्ट पर शिक्षकों की तैनाती की गई है उन्हें कार से मुक्त करने की मांग भी की इस पर तहसीलदार ने समस्त शिक्षकों को चेक पोस्ट की ड्यूटी से कार्यमुक्त कर दिया
राशन दुकानदार के सिर पर हथौड़े से बार
राशन कार्ड गुम होने और कलेक्ट्रेट में पता करने की बात पर दो लोगों ने राशन दुकानदार से मारपीट की हथौड़ी से सिर पर वार कर घायल कर दिया पुलिस के अनुसार सरकारी कुआं निवासी नरेश सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1:45 पर राशन दुकान पर था तभी मनजीत बंशकार साथी के साथ आया और कहा उसका कार्ड गुम हो गया राशन आने की बात पूछी नरेश ने फोटोकॉपी लाने या कलेक्ट्रेट में पता करने के लिए कहा इस पर उन्होंने इसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया
सहकारी समितियों में नहीं मिल रही खाद किसान परेशान
खरीफ सीजन शुरू होते ही किसानों की परेशानी बढ़ गई है सहकारी समितियों से खाद नहीं मिलने से किसानों को बाजार से महंगे दाम पर खरीदी करना पड़ रहा है कांग्रेसी नेताओं की अगुवाई में गुरुवार को किसानों ने एसडीएम सीपी गोहिल को ज्ञापन सौंपा इसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया है
Tags
jabalpur
