एड. उसैद बने डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ (DARYS) के रीवा संभागीय अध्यक्ष
अपने शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार
इष्ट मित्रों अधिवक्ता साथी व सामाजिक संगठनो का लगा बधाइयों का तांता
सिंगरौली - डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ(DARYS)के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक आदरणीय डॉ राजेश सोनगरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय डॉ हेमंत प्रमार के अनुमति पश्चात, आदरणीय राहुल सिंह बालेचा एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी को रीवा सम्भागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिससे उनके इष्ट मित्र अधिवक्ता साथी व सामाजिक संगठनो ने दीया बधाई, लगा बधाइयो का ताता संभागीय अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेश सोनगरा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ हेमंत परमार, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राहुल सिंह वालेचा के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि DARYS के द्वारा संपूर्ण सामाजिक वर्ग का कल्याण एवं उत्थान करने के लिए भारत रत्न मसीहा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बहुमूल्य को आगे बढ़ाने हेतु जो महत्वपूर्ण पद हमें दिया गया है उसे सत्य निष्ठा ईमानदारी के मार्ग पर चलकर तन,मन व धन से सहयोग करके संघ को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
*युवा क्रान्ति मिशन *
*डॉ,अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ(DARYS) रीवा मध्यप्रदेश*
Tags
badwani