20 शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई | 20 Shahid javano ki shahadat ko yaad krte hue shradhanjali sabha ayojit ki gai

20 शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

20 शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

उमरेठ/मोरडोंगरी (दिनेश दुर्गादास साहू ) :- ग्राम मोरडोंगरी में युवाओं के द्वारा भारत चीन सीमा में शहीद 20 जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। तथा चीनी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया।इस देशभक्ति के कार्य में मोर डोंगरी ग्राम के पूरे युवा उपस्थित थे।


इसमें विशेष रूप से ग्राम ग के सरपंच अंकुश जयसवाल जी, विवेक सूर्यवंशी ,जी शुभम दास जी ,शशांक शिव शर्मा जी, निखिल कहार जी, अमन पवार, पंकज चंदेल ,बंटी पाठे, बृजेश प्रजापति ,बलराम प्रजापति, यस क्षत्रिय, नीरज साहू ,वैभव पवार।


Post a Comment

Previous Post Next Post