कोरोना का संक्रमण भी नहीं रोक पा रहा ड्यूटी का जज्बा
जरूरतमंदों की कर रहे मदद
नरसिंहपुर गोटेगांव (संतोष जैन) - कोरोना वायरस जैसी वैश्विक आपदा ने लोगों को थमने पर मजबूर कर दिया है, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने कार्य के जरिये मिसाल कायम कर रहे हैं। लॉकडाउन और गंभीर बीमारी के खतरे के बीच शासकीय सेवक पूरी शिद्दत के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। इसी कड़ी में यहां पदस्थ तहसीलदार *लालशाह जागते* एसडीओपी *पी एस बालरे* नायबतहसीलदार *युगविजय सिंह यादव* थाना प्रभारी *प्रभात शुक्ला* सीएमओ *मौसम पालेवार* शहर में लॉकडाउन को लेकर जनता को जागरूक करने के काम में जुटे हुए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 22 मार्च के बाद से लगातार लॉकडाउन की स्थिति है और *गोटेगांव शहर* में पूरा प्रशासनिक अमला जनता को जागरूक करने और उन्हें इस गंभीर बीमारी से बचने की सलाह देने में जुटा हुआ है। गोटेगांव में पदस्थ तहसीलदार एसडीओपी नायबतहसीलदार थाना प्रभारी सीएमओ भी इस काम में जुटे हुए हैं। *गोटेगांव क्षेत्र* के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने और बार-बार हाथ धोने से लेकर सेनिटाइजर का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं बल्कि क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद जनता के घर जाकर उन्हें मदद पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं।
राजस्व तहसील पुलिस नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी दिनभर रहते हैं मुस्तैद
सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक दुकानों के खोले जाने के समय में *तहसीलदार* गोटेगांव लालशाह जागते *एसडीओपी* पी एस बालरे *नायबतहसीलदार* युगविजय सिंह यादव *थाना प्रभारी गोटेगांव* प्रभात शुक्ला *सीएमओ* मौसम पालेवार गोटेगांव निरीक्षण के कार्य में जुटे रहते हैं और इसके बाद शहर में निरंतर दौरा कर अवैध रूप से दुकान संचालन और प्रतिबंधित दुकानों को खोलने वालों पर कार्रवाई भी करते हैं। इस बीच जरूरतमंदों की जानकारी होने पर वे उन तक मदद भी पहुंचाते हैं।
*शासकीय सेवक लोगों की कर रहे मदद*
एक तरफ महामारी के चलते लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं तो वही दूसरी तरफ *गोटेगांव तहसील कार्यालय* मैं शासकीय सेवक अपना योगदान देने में लगे हुए हैं यह बात की जा रही है गोटेगांव तहसील कार्यालय एसडीएम रीडर *मयंक शर्मा* *भगत सिंह राजपूत* कार्यालय सहायक *सुशील मिश्रा नीतीश गुरु सुनील राजू* यह सब कर्मचारी लोगों का पूर्ण *मार्गदर्शन* के साथ अनुमति के संबंध में या अन्य किसी भी परिस्थिति में मार्गदर्शन दे रहे हैं।
*थाना जनसेवक दे रहे अपना योगदान*
*पुलिस थाना गोटेगांव से* एस आई शिव तिवारी सी एस यादव दिलीप सिंह मनीषा लिल्हारे महेंद्र शुक्ला भास्कर पटैल राजेंद्र पटेल धनीराम चौधरी अरुण रजक अवनीश गौतम सत्येन्द्र शुक्ला अतुल तिवारी विपिन पटेल अनिल मिश्रा आशीष ढेंकबार नीरज पटेल राहुल रजक राहुल चौधरी संकल्प सिंह शुभम यादव अनिल दाहिया पुरन मेहरा सुरेंद्र धुर्वे रूपेश राय विनय कोरी निरंजन सेन आदर्श पाठक उमेश झारिया राहुल जाटव योगेंद्र जैन संदीप बाबूराम बरकड़े प्रतिक चंद्र प्रकाश पटेल महिला कांस्टेबल शारदा दुबे शशि शर्मा कलावती ठाकुर रीना मसराम बंदना आदि पुलिस कर्मियों का योगदान।
Tags
jabalpur
