कांग्रेसियों ने जताया विरोध, कहा लॉकडाउन में डीजल पेट्रोल के भाव बढ़ाने का क्या औचित्य था | Congression ne jataya virodh kaha lock down main diesel petrol ke bhav

कांग्रेसियों ने जताया विरोध, कहा लॉकडाउन में डीजल पेट्रोल के भाव बढ़ाने का क्या औचित्य था

कांग्रेसियों ने जताया विरोध, कहा लॉकडाउन में डीजल पेट्रोल के भाव बढ़ाने का क्या औचित्य था

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के महेश्वर चौराहे पर मंगलवार सुबह 11:00 बजे सभी कांग्रेसी एकत्रित हुए तथा भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा वहां पर  एकत्रित कांग्रेसियों ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया मौजूद विधायक पाची लाल मेड़ा ने बताया कि देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है, लेकिन मध्य प्रदेश में पेट्रोल सबसे महंगा बिक रहा है. बढ़े दामों को लेकर  अब कांग्रेस भाजपा पर भड़की हुई है.
 इधर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल यादव ने  कहा कि भाजपा वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हमेशा से ही झूठ का सहारा लेती है, झूठे मामलों को उठाकर जनता को गुमराह व भ्रमित करने का काम शुरू से ही करती आई है. कमलनाथ  की चीन से सांठगांठ के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि ऐसे मामले जो झूठे है, जिनका कोई आधार नहीं है, जिनका कोई प्रमाण नहीं है, जो वर्षों पुराने हैं, जिनका आज से कोई लेना-देना नहीं, उसे भाजपा झूठी हवा देने में माहिर है मौजूद कांग्रेसियों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह कहा कि लॉकडाउन में आर्थिक रूप से लोगों की कमर टूट चुकी है ऐसे में बेहिसाब पेट्रोल डीजल की वृद्धि आमजन के लिए घातक है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पक्ष में बात करते हुए सभी कांग्रेसियों ने एकजुट होकर कहा कि आगामी उपचुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस को फिर विजय श्री मिलने वाली है इसी से बौखला कर भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता को गुमराह कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगे हैं लेकिन कमलनाथ की साफ-सुथरी छवि के बारे में सबको पता है उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता के लिए कई काम किए हैं कर्ज माफी से लेकर बिजली बिल ऐसे कई विकल्प प्रेषित किए जो आमजन के लिए हितेषी है सभी ने एकत्रित होकर अपना विरोध जताया
वंहा पर जिला किसान कांग्रेस  उपाध्यक्ष संजय पवार , विधानसभा अध्यक्ष अंतिम यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण हलाववाला , नगर पंचायत प्रतिपक्ष नेता महेंद्र राठौड़, विकास पटेल,  युवा कांग्रेस महासचिव मलखान पटेल, विनय पाटीदार, रामेश्वर जिराती, महादेव बकोरिया, शिवकांत दाबड,  विजय डोंगले , विजय शर्मा, धन सिंह  मेडा ,रवि पवार  ,हरिश्चंद्र सिंदे, राधेश्याम पाटीदार राधेश्याम पटेल,तिलोक पटेल, हरी नेता ,शुभम स्वामी, वीरेंद्र पवार,अजय यादव , आदि उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post