दो पहिया वाहन खराब हुआ तो मेकिनिक की दुकान तक हाथ से धकेल कर ले गए धार जिला भाजपा उपाध्यक्ष | 2 pahiya vahan kharab hua to mechanic ki dukan tak hath se dhakel kr

दो पहिया वाहन खराब हुआ तो मेकिनिक की दुकान तक हाथ से धकेल कर ले गए धार जिला भाजपा उपाध्यक्ष

दो पहिया वाहन खराब हुआ तो मेकिनिक की दुकान तक हाथ से धकेल कर ले गए धार जिला भाजपा उपाध्यक्ष

धामनोद (मुकेश सोडानी) -  राजनीति में सरल लोगों की कमी नहीं जिनसे घमंड कोसों दूर है चित्र में आप देख रहे हैं एक व्यक्ति हाथ से  बाइक को धकेल कर ले जा रहे हैं  दरअसल ये व्यक्ति धार  जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष  जगदीश मुंदडा है वैसे इनकी सरलता और व्यवहारिकता क्षेत्र में विख्यात है लोग इनके मिलनसार व्यवहार से भलीभांति परिचित भी है मंगलवार इनका  दो पहिया वाहन चालू नहीं हुआ तो हाथ से ही धकेल कर मैकेनिक की दुकान तक ले गए हालांकि मूंदड़ा की दुकान पर  करीब चार व्यक्ति  भी कार्यरत है जब बीच बाजार से अपने वाहन को धकेल कर ले जा रहे थे तो  मंडी रोड के व्यवसाई  मुकेश सोडानी ने अपनी दुकान से आदमी को भेजकर उनके वाहन  की मेकेनिक के यंहा तक पहुंचाया

Post a Comment

Previous Post Next Post