कार से अंग्रेजी शराब की पेटियां जप्त दो के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध
धामनोद (मुकेश सोडानी) - पुलिस को सूचना मिली कि दूधी के समीप एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी एमपी 09 w.d. 5261 में दो व्यक्ति शराब ले जा रहे हैं बाद धामनोद पुलिस दूधी पहुंची वहां पर वाहन को रोका तो अंदर दो व्यक्ति बैठे थे तलाशी लेने के दौरान वाहन की डिक्की में पांच शराब की पेटियां पाई गई इनकी कीमत ₹35880 बताई गई जब दोनों व्यक्तियों से पूछा तो उन्होंने शराब का परमिट नहीं होना बताया बाद वाहन जप्त कर पुलिस ने आरोपी अतुल जायसवाल पिता घीसालाल एंव रोहित पिता मोहन सिंह मोरे को आरोपी बनाया तथा आबकारी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया।
Tags
dhar-nimad
