चोरी की रेत परिवहन करते हाईवा पकड़ा गया, हाईवा चालक गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना तिलवारा में दिनांक jb 28-06-2020 की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि चरगंवा रोड पर ग्राम घुंसौर के पास हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6775 में रेत की चोरी कर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है उपरोक्त हाईवा इस समय ग्राम घुंसौर के पास खड़ा है, सूचना पर रात लगभग 10-45 बजे दबिस दी गई उक्त नम्बर का हाईवा घुंसौर के पास रेत से भरा हुआ खड़ा मिला चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संजीत पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी गंगई थाना घंसौर जिला सिवनी का रहने वाला बताया जिससे रेत के संबंध मे उत्खनन एवं परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे जो नहीं होना बताया। हाईवा मय रेत के जप्त करते हुये हाईवा चालक को गिरफ्तार करते हुये धारा 379 भादवि एवं 53 म.प्र.गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका-* थाना प्रभारी तिलवारा श्रीमति रीना पाण्डे , पी.एस.आई. गणेश तोमर, प्रधान आरक्षक दयाशंकर सेन, आरक्षक हरिसिंह एवं आरक्षक राजेश की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur