प्राणघातक हमला करने वाले तीनों आरोपी 24 घंटे के अंदर पकडे गये, घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना कैेण्ट में दिनांक 28-06-2020 की रात्रि लगभग 1-45 बजे गणेश रजक उम्र 20 वर्ष निवासी इंडियन काॅफी हाउस सदर के पास केण्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कपड़े की दुकान में काम करता है एवं फुटवाल का खिलाड़ी है, लाॅक डाउन में हनुमानताल के रहने वाले दानिश अली को उसने कहा था क तुम्हारे यहां कोरोना फैला हुआ है तुम हमारे मौहल्ले में मत आया करोे उसी बात को लेकर दिनंाक 27-06-2020 की रात लगभग 11 बजे जब वह मेन रोड फास्ट फार्वड दुकान के सामने टहल रहा था उसी समय दानिश अली अपने 2 दोस्तों साहेब अली एवं दिलशान खान के साथ मोटर सायेकल से आया तथा यह कहते हुये कि तू मुझे लाक डाउन में यहां आने से रोक रहा था आज तुझे जान से मार दूंगा, उसके साथ गाली गलौज करने लगा, विरोध करने पर तीनों मिलकर उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, साहेब अली एवं दिलशान खान ने उसे पीछे से पकड़ लिया तथा दानिश ने जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से उसके पेट में हमला किया, वह उछल कर घूम गया तो चाकू उसकी जांघ में लगा जिससेे कटकर खून निकलने लगा, वह चिल्लाया तो विशाल रजक एवं निर्मल रजक आ गये तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 506, 188, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डाॅ. संजीव उइके एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री अखिल वर्मा द्वारा थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी के अवकाश पर होने के कारण उप निरीक्षक अकबाल बहादुर सिंह के नेतृत्व मे टीम को लगाया गया।
गठित टीम द्वारा मुखबिरों को लगाया गया एवं आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से आरोपियों के ग्वारीघाट में छिपे होने की सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये 1- दानिश अली उम्र 23 वर्ष निवासी रद्दी चैकी, 2-साहिब अली उम्र 21 वर्ष निवासी पसियाना हनुमानताल, 3-दिलशान खान उर्फ सलमान उम्र 24 वर्ष निवासी पसियाना हनुमानताल को घेराबंदी कर पकडा गया, पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियेां को तलाश कर गिरफ्तार करने मे उप निरीक्षक अकबाल बहादुर, सतीष कुमार, जया तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र डेनियल, आरक्षक राजेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur