चीन के विरोध में नारे लगाकर चीनी सामान का किया दहन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर 1 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैं आज 22 जून सोमवार को चीन के विरोध में नारेबाजी करते हुए चीनी सामान का बहिष्कार किया गया
नारे लगाते हुए युवक बहुत भी आक्रोशित थे ।युवक नारे लगा रहे थे भारत का सैनिक करे पुकार- चाइना का सामान करो बहार। देश का व्यापारी जागेगा, विदेशी दुश्मन हारेगा।
भारत माता करे पुकार- विदेशी सामान का बहिष्कार। उक्त नारों के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शिवाजी नगर के शिवाजी प्रतिमा के पास युवाओं ने आकर चीन के विरोध में नारे लगाए, चीनी सामान का दहन किया और चीन के राष्ट्रपति को उल्टा लटका कर जूते चप्पलों से अपमानित किया। नागरिकों ने संकल्प लिया जब भी दुकान में जाएंगे सामान का लेबल देख कर ही लेंगे, हमारे देश का सामान चाहे जैसा हो, स्वदेशी सामान का सम्मान करेंगे इसे खरीदेंगे। जिस तरह से चीन हमारे सीमा पर घुसकर हमें धमकाता है तो अब वक्त आ गया है, उसे भारत से बाहर करने का। चाइना विरोध प्रदर्शन जगदीश साहू जी ने सभी को संकल्प दिलाया कि हम लोग चीनी का कोई भी सामान नहीं खरीदेंगे । जो भी व्यापारी चाइना का सामान बेचेगा उससे माल भी नहीं खरीदेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भगवान गुर्जर,श्रवण चौहान, राहुल साहू,धर्मेंद्र चौहान, कृष्ण पाल सिंह, महेश बघेल, नितिन पाटील, मनोहर यादव, टी ए चौधरी, सुरेश इंगले, गिरजाशंकर व्यास, शोभाराम मालगे, बालकृष्ण पाटिल, महेंद्र पाटील, जी एस सिसोदिया,जगदीश साहू आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad