पेड़ पौधे धरती की अमुल्य धरोहर हे इनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है - लोधा अर्जुन हाडा | Ped podhe dharti ki amulya dharohar hai inki raksha karna

पेड़ पौधे धरती की अमुल्य धरोहर हे इनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है - लोधा अर्जुन हाडा

पेड़ पौधे धरती की अमुल्य धरोहर हे इनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है - लोधा अर्जुन हाडा

धार (बगदीराम चौहान) - धार  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ग्राम भरावदा मे विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान के रूप में मनाया गया और  पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम किया गया और इस अवसर पर उपस्थित लोगो को एक - एक पौधा भेंट कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया उपस्थित अर्जुन हाडा ने एक हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया और लोगो से अपील की गई  देश को हराभरा रखने के लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य  है कि  वह अपने जीवन में एक  पौधा आवश्यक लगाये  पेड पौधे धरती की अमुल्य धरोहर हे इनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य  है, इस अवसर पर गोविद हाडा, राजेश प्रजापत, राकेश चौहान,  नंदराम प्रजापत, दिनेश सिंघाड, राजेश चौहान, मयुर, मंयक आदि उपस्थित रहे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post