बुधवार से सब्जी मंडी वापस छत्रछाया इंडस मैदान पर लगेगी
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका अधिकारियों द्वारा बार-बार अपने निर्णय पर कायम नहीं रह पा रहे हैं। अपने ही आदेश को कई बार बदल चुके हैं। पहले सब्जी मंडी बस स्टैंड आईसर मैदान के पास लग रही थी। फिर उसे तब्दीली कर इंडस टाउन छत्रछाया मैदान पर भेज दी। फिर उसी आदेश को बदलते हुए वापस बस स्टैंड आयशर मैदान पर लगने का आदेश जारी कर दिया। बुधवार 10 जून कल से बस स्टैंड से सब्जी मंडी छत्रछाया हॉट मैदान में लगेगी। पीथमपुर -लाकडाउन में 2 महीने में नपा अधिकारी अपने ही आदेश पर कायम नहीं । सब्जी व्यापारी भी इनके आदेश से परेशान हैं। खरीददार वा बेचने वाले भी परेशान है। थोड़ा सा पानी आया कीचड़ का बहाना लेकर बस स्टैंड पर लगा देते हैं ।एक हफ्ते बाद फिर कल से सब्जी मंडी छत्रछाया मैदान मेंलगना चालू हो जाएगी।
Tags
dhar-nimad
