नहीं मान रहे लोग दे रहे संक्रमण को न्योता
डिडौरी (पप्पू पड़वार) - घर हो या गली मोहल्ला, बाजार हो या धार्मिक स्थल हर जगह भीड़ नजर आ रही है। सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए जाने को लेकर शासन, प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों द्वारा दी जा रही सलाह को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि न सिर्फ मास्क लगाने से परहेज किया जा रहा है, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग को भी अपनाने से लोग कतरा रहे हैं। यही वजह है कि जिले में न सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, बल्कि संक्रमण का सिलसिला व्यापक होने का खतरा भी बढ़ रहा है। घरों में लोग कोरोना संक्रमण से बेपरवाह होकर दिनचर्या बिता रहे हैं, वहीं गली- मोहल्लों में लगने वाला जमघट भी सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर रहा है। इतना ही नहीं बाजारों में भीड़ की शक्ल में लोगों के जत्थे नजर आ रहे हैं, वहीं धार्मिक स्थलों पर भी यही आलम है। ये स्थिति कोरोना संक्रमण को न सिर्फ बढ़ा रही है, बल्कि इसे व्यापक रूप में फैलने के लिए भी बल दे रही है।
इनका कहना है
कोरोना संक्रमण रोकने का एक ही उपाए है सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क का उपयोग। इसके अलावा बाहर से आने वाले व्यक्ति का स्वत: चेकअप कराया जाना। इसके प्रति समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी निभानी होगी।
- डॉ. चन्द्रशेखर ध्रुव , बीएमओ समनापुर
Tags
dindori

