भूमि पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने पालकों से की अभद्रता | Bhumi public school ke director ne palako se ki abhdrata

भूमि पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने पालकों से की अभद्रता

भूमि पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने पालकों से की अभद्रता

छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - आज आवेदन लेकर पहुंचे प्राचार्य स्कूल प्रशासन के पास उन्होंने रिसीव देने से किया इनकार वहीं कुछ पालकों द्वारा  विद्या भूमि स्कूल की डायरेक्टर  से बात की गई  कि आपके द्वारा  ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी फीस में जोड़ा गया जबकि सरकार द्वारा सिर्फ ट्यूशन फीस  ली जानी चाहिए  स्कूल प्रबंधक एवं पलकों के बीच तीखी बहस हुई  तथा  स्कूल डायरेक्टर ने पालको से अभद्रता की  जिसकी शिकायत को लेकर उन्हें कदम उठाने पड़े। उसके पश्चात  कलेक्टर और सीइओ जिला पंचायत को दिया आवेदन और फीस माफी के लिए चाही गई है विशेष मांग अभिभावक आक्रोश में लगता लगता है छिंदवाड़ा के सभी प्राइवेट स्कूल के पेरेंट्स फीस माफ करा कर ही दम लेंगे।




Post a Comment

0 Comments