मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार | Madak padarth ganja ki taskari main lipt 1 aropi giraftar

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार

1 आरोपी की तलाश , 02 किलो गांजा एवं एक्सिस वाहन जप्त


जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
                   आदेश के परिपालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शिवेश सिंह बघेल द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित कर धरपकड़ करते हुये कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया है।
                    एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी ने बताया कि थाना गोसलपुर अन्तर्गत आज दिनांक 13-06-2020 के रात लगभग 3-30 बजे दौरान पैट्रोलिंग के बुढ़ागर में कुलियाना मौहल्ला पानी की टंकी रोड पर एक दुबला पतला सांवला लड़का दिखा जो पुलिस वाहन केा देखकर कुलियाना मौहल्ला की ओर जाने वाली कच्ची सड़क की ओर अपनी सिल्वर रंग की स्कूटी एक्सिस गाड़ी को स्टार्ट कर भागने लगा, जिसका आचरण संधिग्घ प्रतीत हुआ, जिसे पीछा करते हुये घेराबंदी कर कुलियाना मौहल्ला रोड पर कच्ची सड़क पर पानी की टंकी के पास पकड़ा गया एवं नाम पता पूछा जिसने  अपना नाम शुभम उर्फ गोलू कोल उम्र 24 वर्ष निवासी ट्रांसपोर्ट नगर चण्डालभाटा थाना गोहलपुर बताया, सिल्वर रंग की स्कूटी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसपी 3928 के सामने रखे लाल रंग की प्लास्टिक की बोरी को चैक करने पर बोरी के अंदर काले रंग की पालीथिन में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, विधिवत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 02 किलो गांजा होना पाया गया जिसे मय एक्सिस स्कूटी के जप्त करते हुये उक्त गाॅंजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ करने पर, शुभम ने ट्रांसपोर्ट नगर निवासी शनि उर्फ चउआ चैधरी से 16 हजार रूपये में खरीदना बताया, आरोपी शुभम कोल  एवं चउआ उर्फ शनि के विरूद्ध धारा 8, 20, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर शनि उर्फ चउआ की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका-   आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोसलपुर श्री संजय भलावी, उप निरीक्षक सतीश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक विनोद बागरी, आरक्षक नेमचंद मार्को की सराहनीय भूमिका रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post