भाजपा मंडल शाहपुर में किया गया कमलनाथ का पुतला दहन
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णुदत्त शर्मा जी के आह्वान पर एवं जिला अध्यक्ष माननीय श्री नरेन्द्र राजपूत जी के मार्गदर्शन में भाजपा मंडल शाहपुर अध्यक्ष सुशील राय के नेतृत्व में तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोहर ठाकुर की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गौरतलब है कि
UPA सरकार के समय में वाणिज्य मंत्री रहे कमलनाथ जी ने चीन के साथ डील करके कई वस्तुओं पर आयत शुक्ल घटाया जिसके बदले में चीन ने राजीव गाँधी फाउंडेशन को डोनेशन दी।
गाँधी परिवार को तो फायदा हुआ लेकिन देश में छोटे छोटे उद्योगों से जुड़े लोगों का रोजगार छिन गया।
देश के साथ की गई इस गद्दारी के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी मंडल शाहपुर के द्वारा कमलनाथ जी का पुतले का दहन किया और जनता तक यह सन्देश लेकर जा रही है कि कैसे कमलनाथ जी ने गांधी परिवार की सेवा करने के लिए देशवासियों के साथ गद्दारी की
पुतला दहन कार्यक्रम में नारायण चौबे राकेश शर्मा आई टी सेल जिला संयोजक राजेन्द्र तंतवाय राकेश परस्ते {युवा मोर्चा}गडेश चौबे यदुनंदन नामदेव तुलाराम प्रजापति रामानुज राव नागेन्द्र शर्मा रमेश दुबे ललित प्रजापति छिददी बर्मन राजेन्द्र कश्यप मन्नू लाल साहू राजेश ठाकुर जिया लाल झारिया सहित भाजपा के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Tags
dindori