बड़ी तादात में बाहर से आए टिड्डी दल ने खमारपानी मे दस्तक दी | Badi tadat main bahar se ayr tiddi dal ne khamarpani main

बड़ी तादात में बाहर से आए टिड्डी दल ने खमारपानी मे दस्तक दी


खमारपानी (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - विकास खण्ड  बीछुआ के ग्राम खमारपानी मे  बड़ी तादात पर बाहर से आए टिड्डी दल ने खमारपानी मे दस्तक दे दी है।आसपास गांव के किसान परेशान है। टिड्डी दल का प्रवेश खमारपानी मे देखने को मिला है जहां किसान अब इन  टिडियों को भगाने में लगे हुए हैं इन्हें भगाने के लिए किसान खेत में विभिन्न प्रकार से  शोर करके भगा रहे हैं  आस-पास के गांव में पेड व फसलों पर चिपक गए हैं खेतों में टिड्डी ही नजर आ रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post