शिवराज तेरे शासन में रेत मिलेंगी राशन में
छिन्दवाड़ा - पूर्व विधायक अजय चौरै जी द्वारा सैकड़ों की संख्या में कन्हान नदी बचाने हेतु रेत माफिया ओंके खिलाफ रेत सत्याग्रह की शुरुआत कनान नदी व जाम नदी संगम से की गई। वरिष्ठ कांग्रेसी श्री वसंता पाटिल चौधरी जी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुनील भांगे जी अरविंद डाहाके जी प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम गजभीये जी प्रदीप इंगोले जी। संजय कोल्हटकर जी मोहखेड़ गणेश चौरे रामभाऊ जी जूनघरे युवा नेता राजेंद्र ठाकरे नितिन भूते जी रवि भुजाडे हिमांशु डांगे ओंकार इंदुलकर युवा नेता भूषण महाजन आदि उपस्थित थे।
Tags
chhindwada

