अवैध रूप से बोल्डर का परिवहन करते हुये डम्पर जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चैहान ने बताया कि दिनाॅक 17-6-2020 को खनिज विभाग एवं थाना बरेला पुलिस की टीम के द्वारा संयुक्त भ्रमण के दौरान ग्राम जमुनिया ने डम्पर एमपी 20 जीए 4591 को पकड़ा गया, डम्पर मे बोल्डर लोड़ था, पूछताछ पर बोल्डर के परिवहन के सम्बंध में कोई दस्तावेज नहीं होना पाये जाने पर खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 21(4) एवं म.्रप्र. गौण खनिज अधिनियम 1996 के नियम 53(2) तथा मध्य प्रदेश खनिज नियम 2006 के नियम के प्रावधानों का उल्लंघन करना पाया जाने पर डम्पर को मय बोल्डर के जप्त करते हुये थाना बरेला मे सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। खनिज विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Tags
jabalpur