अवैध रेत का परिवहन करते अधारताल पुलिस ने डम्फर पकड़ा | Awaidh ret parivahan karte adhartal police ne damfer pakda

अवैध रेत का परिवहन करते अधारताल पुलिस ने डम्फर पकड़ा

अवैध रेत का परिवहन करते अधारताल पुलिस ने डम्फर पकड़ा

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना अधारताल प्रभारी श्री जिया उलहक ने बताया कि आज दिनांक 17-06-2020 की रात्रि में व्हीक्ल मोड़ महराजपुर में संभागीय चैक गश्त अधिकारी थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी के द्वारा चैकिंग की जा रही थी थाना अधारताल का बल भी मौजूद था रात लगभग 1-30 बजे एक डम्फर जिसका रजिस्टेशन नम्बर एमपी 20 जीए 2427 था जिसे रोककर चैक किया गया, डम्फर मे रेत भरी हुयी थी जिसके परिवहन के संबंध मे डम्फर चालक गोविन्द भूमिया उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम भिड़की थाना चरगवां से राॅयल्टी के मांगी गई जो नहीं राॅयल्टी पेश नहीं कर सका, डम्फर चालक के द्वारा अवैध रूप से रेत का परिवहन करना पाये जाने पर  डम्फर को जप्त करते हुये खनिज विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा गया है। डम्फर को पकड़ने में थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक महेन्द्र जयसवाल, प्रधान आरक्षक मोहन तिवारी , आरक्षक हितेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post