चोरी से रेत का परिवहन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
1 डम्फर, 1 ट्रैक्टर जप्त, चालक गिरफ्तार वाहन मालिक की तलाश
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी शहपुरा श्री संदीप अयाची ने बताया कि थाना शहपुरा में दिनांक 16-06-2020 के रात लगभग 9 बजे मुरम चोरी की सूचना तस्दीक हेतु मालकछार घाट मे दबिस दी गई मौके पर डम्फर क्रमांक एमपी 20 जीए 5769 के पास एक व्यक्ति खड़ा थ जिसके द्वारा डम्फर मे मुरम भरायाी जा रही थी, मुरम एवं वाहन के संबंध मे पूछताछ की गई जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, उक्त व्यक्ति ने अपना नाम प्रताप सिंह गौंड़ उम्र 30 वर्ष निवासी नर्मदा काॅलोनी शहपुरा का रहने वाला बताया, राॅयल्टी के संबंध मे पूछताछ पर कोई जानकारी नही होना बताया एवं बताया कि विजय सिंह ठाकुर के कहने पर मुरम भरा रहा है। आरोपी द्वारा अवैध रूप से उत्खन्न कर एवं चोरी कर डम्फर में मुरम भराते पाये जाने से आरोपी से उक्त डम्फर जप्त करते हुये आरोपी डम्फर चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध धारा 379, 414, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी प्रताप सिंह गौंड़ को अभिरक्षा में लेते हुये वाहन मालिक विजय सिंह ठाकुर की तलाश जारी है।
इसी प्रकार थाना शहपुरा में दिनंाक 16-06-2020 के रात लगभग 9-30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि नर्मदा जी से अवैध रूप से रेत उत्खन्न कर ट्रैक्टर से चोरी कर शहपुरा लेकर ट्रैक्टर चालक आ रहा है, सूचना पर मालकछार रोड पर दबिस दी गई, बिना नम्बर का सोनालिका ट्रैक्टर आते दिखा जिसे रूकवाकर चैक किया तो ट्राली में रेत भरी हुयी थी चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम राजा बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी जिलेहरी घाट थाना शहपुरा का होना बताया एवं पूछताछ पर बताया कि शोभाराम बर्मन निवासी शीतलपरु ने ट्रैक्टर किराये पर लिया है, शोभाराम बर्मन के कहने पर शीतलपुर घाट से रेत भरकर शहपुरा ले जा रहा था, आरोपी ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी ट्रैक्टर चालक राजा बर्मन एवं शोभाराम बर्मन के विरूद्ध धारा 379, 414, 34 भादवि एवं 66/192 मोटर व्हीक्ल एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर चालक को अभिरक्षा में लेते हुये शोभाराम बर्मन की तलाश जारी है।
Tags
jabalpur