अनुसूचित महिला कांग्रेस संगठन ने सांसद के जन्मदिन पर बुजुर्गों को बांटी सामग्री
छिंदवाडा (गरिमा विश्वकर्मा) - अनुसूचित महिला कांग्रेस संगठन छिंदवाडा के नेतृत्व में जिले के सांसद नकुलनाथ जी के जन्मदिवस पर बृद्धा आश्रम में पहुचकर बुजूर्गों महिला-पुरूषों को मास्क,नमकीन,साबुन आदि सामग्री वितरित किये गए।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिला अरूणा तिलंते,हर्षा बाई,ज्योति राय,संतोषी गजभिएरेखा डेहरिया,ममता चौबे,भारती यादव,रजिया बानो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
chhindwada
