हजारों की तादाद में आ रहे बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन सोपा
छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी पिपलानारायणवार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर लगातार हजारों की तादाद में आ रहे बिजली बिलों को लेकर मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में पहुंचकर बिजली बिलों को माफ करने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के अभियंता को ज्ञापन सौंपा,
पिपलानारायणवार के बस स्टैंड से पदयात्रा करते हुए विद्युत कार्यालय के लिए निकले कांग्रेसी नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई,
इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विधायक विजय चौरे पूर्व विधायक अजय चौरे कांग्रेस नेता अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा प्रदेश की जनता के घरों में ₹98 बिजली का बिल आ रहा था जब से भाजपा की सरकार आई है तब से बढ़कर यह दो और तीन हजार हो गया है,
बढ़े हुए बिजली के बिलों का मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी और सरकार के द्वारा माफ करना चाहिए अन्यथा कांग्रेस कमेटी के द्वारा ग्राम ब्लाक और जिला स्तर पर सरकार और विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा, इस दौरान, विजय चौधरी, डॉ राजेंद्र यमदे कैलाश चौधरी विट्ठलराव गायकवाड आदि थे।
Tags
chhindwada