अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जायेगा | Antarrashtriy nasha nivaran divas manaya jaega

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जायेगा


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 26 जून, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इसका उद्देश्य मादक पदार्थो, द्रव्यों तथा नशीली दवाओं एवं अन्य नशा सेवन की समाज में बढ़ रही प्रवृत्ति की रोकथाम एवं नशा सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और छात्र/छात्राओं को जागरूक किया जाकर नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना है।  

यह जानकारी संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमती शैली कनास ने दी। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत किसी प्रकार का आयोजन/समारोह आयोजित किया जाना संभव नहीं है तथा सभाओं आदि के आयोजन पर प्रतिबंध है। उन्होंने इस संबंध में आयुक्त नगर पालिका, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी, जिला परियोजना समन्वयक, जनपद पंचायत सीईओ बुरहानपुर/खकनार, प्राचार्य समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय/महाविद्यालय,अध्यक्ष/सचिव विभागीय मान्यता प्राप्त संस्था सर्व संकल्प समिति तथा बुनकर कल्याण समिति को निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि उक्त दिवस पर जिले में संचालित नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती मरीजों तथा केन्द्र में कार्यरत् स्टॉफ को फलों आदि का वितरण कराया जाये, अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशामुक्ति/कोविड-19 विषयान्तर्गत तात्कालिक भाषण/स्पीच प्रतियोगिता ऑनलाईन आयोजित करवाना सुनिचित करें जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग छात्र/छात्राओं का भी प्रतिनिधित्व हो।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News