बारिश से पहले सफाई अभियान जारी
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद द्वारा बारिश से पहले सफाई अभियान सतत जारी है। सफाई अभियान के तहत गुरु नानक उद्यान के सामने जेसीबी मशीन द्वारा नाले की निकासी की गई तत्पश्चात शिवालय मंदिर के सामने जत्रा मैदान राजपुर रोड मछली बाजार चूल माता के सामने मोहम्मदी मस्जिद के पास टाउन हॉल के पीछे जटाशंकरी चौक होली तोड़ा आदि जगहों से कूड़ा करकट रेत मिट्टी कीचड़ आधी मलबे को जेसीबी मशीन द्वारा ट्रैक्टर ट्राली ओ की मदद से नगर सीमा से बाहर किया गया नगर परिषद के सीएमओ अमर दास सेनानी द्वारा अपने कर्मचारियों को आदेश जारी किया के बारिश से पहले शहर को गंदगी मुक्त करना है इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए परिषद के दरोगा अंबाराम कौशल शंकर पाटीदार और विजय मेहरा अपनी टीमों के साथ नगर के सभी वार्डों में जाकर सफाई अभियान को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास जारी है।
Tags
badwani


