अग्नि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत, मामला मेघनगर तहसील के हत्यादेली ग्राम का
मेघनगर(जुजर अली बोहरा) - तहसील के ग्राम हात्यादेली के कृषक छितु पिता खुमान निनामा को 54 हजार 100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। निरीक्षण सही पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पराग जैन द्वारा यह आर्थिक सहायता कृषक छितु के आवासीय मकान के पास पशु शेड में 28 अप्रैल 2020 को आग लग जाने से पूर्णतः जलकर नष्ट हो जाने व उसमें बंधे, पशुओं-भैंस, बकरी की मृत्यु हो जाने पर स्वीकृत की गई है।
Tags
jhabua