रतलाम तथा झाबुआ जिले में असंगठित कामगार पोर्टल में 15000 से अधिक पथ व्यवसायी पंजीकृत | Ratlam tatha jhabua jile main asangathit kamgar portal main 15000 se adhik path

रतलाम तथा झाबुआ जिले में असंगठित कामगार पोर्टल में 15000 से अधिक पथ व्यवसायी पंजीकृत 

रतलाम जिले में 12114 तथा झाबुआ जिले में 3070 व्यवसाइयों ने पंजीयन करवाया 

स्वीकृत प्रकरण में ₹10000 तक का लोन दिया जा रहा है जिसका  ब्याज सरकार भरेगी


रतलाम  (संदीप बरबेटा): मध्यप्रदेश में शहरी असंगठित कामगार पोर्टल में 8 लाख से अधिक पथ व्यवसाइयों ने पंजीयन करवाया है। इनमें से लगभग एक लाख 14 हजार का सत्यापन हो चुका है और लगभग 67 हजार पथ व्यवसाइयों के आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं। सत्यापन की प्रक्रिया लगातार जारी है।  रतलाम जिले में 12114 व्यवसाइयों ने पंजीयन करवाया हैं। स्वीकृत प्रकरणों में व्यवसाय के लिये 10 हजार रूपये का लोन दिया जायेगा। लोन का ब्याज सरकार भरेगी। कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित पथ व्यवसाइयों को पुन: रोजगार से जोड़ने तथा उनकी पूरी जानकारी एकत्रित करने के उद्देश्य से शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पोर्टल तैयार कर उसमें उनके पंजीयन की व्यवस्था की गयी है।

भोपाल में 88 हजार 848 पंजीयन

    पोर्टल में जिला आगर-मालवा में 5328, अलीराजपुर 1236, अनूपपुर 2833, अशोकनगर 5669, बालाघाट 3574, बड़वानी 5010, बैतूल 8122, भिंड 10801, भोपाल 88848, बुरहानपुर 7868, छतरपुर 24562, छिंदवाड़ा 20461, दमोह 18093, दतिया 6819, देवास 26310, धार 13264, डिंडोरी 1900, गुना 13560, ग्वालियर 35319, हरदा 3118, होशंगाबाद 9537, इंदौर 109763, जबलपुर 96131, झाबुआ 3070, कटनी 13489, खंडवा 12210, खरगोन 13071, मंडला 3172, मंदसौर 7119, मुरैना 10679, नरसिंहपुर 12654, नीमच 4071, निवाड़ी 2852, पन्ना 7708, रायसेन 10138, राजगढ़ 8754, रतलाम 12114, रीवा 19311, सागर 39167, सतना 21456, सीहोर 8310, सिवनी 3638, शहड़ोल 6513, शाजापुर 4382, श्योपुर 3276, शिवपुरी 10162, सीधी 3355, सिंगरौली 2196, टीकमगढ़ 6383, उज्जैन 24655, उमरिया 2222 और विदिशा में 8802 पथ व्यवसाइयों ने पंजीयन करवाया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News