अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे नेपानगर ताप्ती नदी घाट, अवैध रेत के ढेर को जप्त कर बनाया पंचनामा | Adhikari dal bal ke sath pahuche nepanagar tapti nadi ghat

अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे नेपानगर ताप्ती नदी घाट, अवैध रेत के ढेर को जप्त कर बनाया पंचनामा
    
अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे नेपानगर ताप्ती नदी घाट, अवैध रेत के ढेर को जप्त कर बनाया पंचनामा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर क्षेत्र के डवाली खुर्द गांव के ताप्ती नदी नावघाट पर कार्यवाही करने पहुंचा राजस्व और खनिज विभाग। जिला खनिज अधिकारी और नेपानगर एसडीएम दल बल के साथ ताप्ती नदी घाट पहुंचे। घाट पर राजस्व, खनिज विभाग की संयुक्त छापामार कार्यवाही। नदी के घाट के पास खेत में मिले 100 घन मीटर अवैध रेत के ढेर जप्त कर पंचनामा बनाया गया। खनन माफियाओं को अधिकारियों के आने की पहले ही भनक लग चुकी थी। खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहले ही गायब हो गए थे। ज्ञात हो कि नेपानगर तहसील क्षेत्र के डवाली गांव ताप्ती नदी नाव घाट से 50 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली और रोजाना सैकड़ों ट्रिप ट्रॉली रेत का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा था। इतने बड़े स्तर पर अवैध खनन सुबह से लेकर देर रात तक पूरे समय नेपानगर क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉलियों को खुलेआम रेत ले जाते देखा जा रहा था। खनन माफिया डवाली गांव की ताप्ती नदी नाव घाट से निकाली गई रेत को नेपानगर लाकर 3000₹ से 4000₹ प्रति ट्रॉली बेचकर मोटी रकम कमा रहे थे।


Post a Comment

0 Comments