अब घर से मटन बेचा तो होगी कार्यवाही - तहसीलदार कोचले
अंजड़ (शकील मंसूरी) - शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार अंजड़ नगर में स्लाइडर हाउस में मटन मार्केट चालू करवाने के बात नगर वासियों की बार-बार शिकायत आती रहती है कि कुछ कुरेशी अपने घरों से दुकान चला रहे हैं। अंजड नगर के तहसीलदार राजेश कोचले जी को बार-बार शिकायत मिलने पर उन्होंने नगर परिषद के सीएमओ अमर दास सेनानी राजस्व विभाग की टीम तथा नगर परिषद के दरोगा अंबाराम कौशल और विजय मेहरा को साथ लेकर पुराने मटन मार्केट जाकर जहां-जहां की शिकायत मिली थी वहां जाकर चेक किया तथा सभी कुरेसीयो को स्लाइडर हाउस में ही दुकान का संचालन करने के आदेश दिए और आइंदा आपको होम डिलीवरी भी करना हो तो स्लाइडर हाउस से ही करें तथा शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार राजेश कोचले जीने सभी कुरेशीयो को हिदायत देते हुए कहा अब अगर शिकायत आई तो आप लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर नगर परिषद के सीएमओ अमर दास सेनानी नगर परिषद के दरोगा अंबाराम कौशल विजय मेहरा सफाई कर्मी आरिफ तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
badwani