श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाया गया
काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि है। भाजपा थांदला काकनवानी ग्रामीण मंडल द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में में वरिष्ठ नेता मुख्य वक्ता के रूप में दिलीप कटारा, मनू डामोर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर ने किया ! कार्यक्रम में कालिया जी सिंगाड़िया, मनोज जी वकील, राहुल पंचाल, रादू बारिया,भगत डामोर,बलवंत पारगी, बिजया बारिया,वेलजी भाभोर,रूपसिंह डामोर,मुकेश पांचाल, पप्पू यादव, मकन जी डामोर आदि उपस्थित थे ! आभार रादु डामोर ने व्यक्त किया !
Tags
jhabua