बुरहानपुर में कोरोना संक्रमण के बाद रिकवरी रेट 93 प्रतिशत जीतने के करीब पहुंचे
मध्यप्रदेश में सभी जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना संक्रमण के बाद का रिकवरी रेट 93 प्रतिशत है। यह मध्यप्रदेश के सभी जिलों की तुलना में सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुरहानपुर कोरोना को हराने के करीब पहुंच चुका हैं। 390 पॉसिटीव मरीजो में से 362 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने अपने घरों को जा चुके हैं। अब केवल 5 एक्टिव मरीज अस्पताल में रिकवरी के लिए कोवीड सेंटर पर भर्ती हैं। इन मरीजों में 23 कोरोना वायरस से संक्रमित की मौत हो चुकी है। बधाई के पात्र हैं जिला बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच के साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं जिले के स्वास्थ्य कर्मी व ईश्वर रुपी बुरहानपुर के डॉक्टर्स एवं सफाई कर्मी, निगम प्रशासन जिन्होंने अपनी जान दाव पर लगाकर लोंगो की जान बचाने में अपना योगदान दिया।कोरोना हारेंगा, बुरहानपुर जितेंगा ।
Tags
burhanpur