पूर्व घोषित 8 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र आलमगंज कल्लु सांप वाले की गली, सिंधीपुरा गेट के अंदर, लोहार मंडी, ब्रम्हशक्ति नगर, मोतीनगर, तिलक चौराहा, अंकिता टॉकिज के पास और बैरी मैदान उक्त कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त 8 कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया है।
Tags
burhanpur