इंदौर जिले के सांवेर में लगभग सवा 8 करोड़ रुपये की लागत से होगा तीन सड़कों का निर्माण
इंदौर। इंदौर जिले के साँवेर क्षेत्र में सवा 8 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों का निर्माण कार्य किया जायेगा। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से इसके लिये राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गयी है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 3.20 किलोमीटर लम्बाई के चिमली से पानोड मार्ग निर्माण के लिये 2 करोड़ 41 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। इसी तरह दो करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से पानोद चिमली मार्ग से बड़ोदिया खान मार्ग का निर्माण कराया जायेगा। इस मार्ग की लम्बाई 4.30 किलोमीटर है। इसी तरह 4.80 किलोमीटर लम्बाई के जामोदी से हतुनिया मार्ग निर्माण के लिये तीन करोड़ 54 लाख 86 हजार रुपये मंजूर किये गये हैं।
Tags
indore